Covid-19 Updates : 24 घंटे में 43,263 केस 338 की मौते फिर 40 हज़ार के पार हुए कोविड के नए मामले …

 

359858 covid 19 retrospective1600

Covid-19 Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 43,263 नए मामले पाए गए और 338 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस समयावधि में 40,567 लोग डिस्चार्ज किए गए. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3 लाख 94 हजार 614 एक्टिव केस हैं . वहीं  3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. हालांकि अब तक 4 लाख 41 हजार 749 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट फिलहाल 97.48 फीसदी है. मंत्रालय ने बताया कि नए मामले पाए जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या में 2 हजार 358 मामलों की वृद्धि हुई है.

भारत में अब तक लगाए गए कोविड-19 टीके की कुल संख्या 71 करोड़ के पार हुई: सरकार

VEKSCTM4ERJNFDZX7ZKNEJZP2A scaled

Covid-19 Updates: उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक लगाए गए कोविड-19-रोधी टीके की कुल खुराक 71 करोड़ को पार कर गई है. बुधवार को 86 लाख 51 हजार 701 खुराक दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आँकड़े तक पहुंचने में 85 दिन, 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन लगे. देश को 30 करोड़ खुराक से 40 करोड़ टीकाकरण तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण को पार करने में 20 दिन और लगे.

vaccination3 4

 Covid-19 Updates: मंत्रालय ने कहा कि 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 और दिन लगे और 8 सितंबर को 70 करोड़ तक पहुंचने में केवल 13 दिन लगे. देश में सबसे संवेदशील समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है. बताया गया कि अब तक 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार 42 लोगों को टीका मिल चुका है.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment