जिले में बाढ़ के हालात कमजोर पड़ने के बाद डेंगू अपना पाँव पसारने लगा है।

837579 dengue

आधिकारिक तौर पर जिले में अब तक 111 डेंगू के मरीजो की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही जिलो में करीब 1400 से ज्यादा संदिग्ध मरीज की पहचान भी हो चुकी है फिलहल जिला और मंडलीय चिकित्सालय के अलावा बीएचयू के सर सूंदर लाल अस्पताल में मरीजो का इलाज किया जा रहा है । हालांकि मंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी भी है जिसके चलते मरीजो का ठीक से इलाज नही मिल पा रहा है डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजो ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर समय पर आते भी नही है।

Dengue home remedies

वही मंडलीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रसन्न कुमार ने बताया कि अस्पताल में दो डेंगू वार्ड बनाए गए हैं और दवा भी पर्याप्त है इसके लिए अभी 2 फिजीशियन हमारे पास है चिकित्सक की थोड़ी कमी जरूर है लेकिन इसके लिए भी प्रशासन से मांग की गई है जल्दी और चिकित्सक मेरे पास आ जाएंगे ।

mqt 6300646 835x547 m

वही मंडलीय अस्पताल में इलाज करा रहे परिजन का आरोप है कि भर्ती मरीजों का इलाज सही से नहीं किया जा रहा है जब से मरीज को भर्ती किया है तब से डॉक्टर भी नहीं आ रहे हैं जब भी डॉक्टरों को देखने की बात करते हैं तो सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि डॉक्टर साहब आ रहे हैं ।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment