OLA देगी 10 हजार से ज्‍यादा महिलाओं को नौकरी, सिर्फ महिला कर्मी चलाएंगी दुनिया का सबसे बड़ा ई-स्‍कूटर प्‍लांट

ola fb 202109688194

नई दिल्‍ली. ओला ने देश के ऑटो मार्केट में ई-स्‍कूटर (Ola E-scooter) उतारने के बाद एक और बड़ी पहल की है. कंपनी के सह-संस्‍थपक भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने बताया कि तमिलनाडु के ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर प्‍लांट का संचालन सिर्फ महिलाएं करेंगी. इसके लिए प्‍लांट में 10 हजार से ज्‍यादा महिलाओं को नियुक्‍त किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) को आत्मनिर्भर महिला (Aatmanirbhar women) की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि यह सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित दुनिया का अकेला मोटर व्‍हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (All Women Plant) होगा.

ola scooter two sixteen nine

 

हर वाहन के लिए पूरी तरह से जिम्‍मेदार होंगी महिला कर्मी
भाविश अग्रवाल ने ओला ई-स्कूटर प्लांट में काम करने वाली महिलाओं के पहले बैच का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उनका स्वागत किया. उन्‍होंने कहा कि ये फ्यूचर फैक्ट्री (Ola FutureFactory) 10 हजार से अधिक महिला कर्मचारियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित फैक्ट्री बन जाएगी. महिलाओं को आर्थिक अवसर उपलब्‍ध करने के लिए और अधिक समावेशी वर्कफोर्स बनाने के लिए ओला का यह अपने तरह का पहला प्रयास है. ओला ने कहा कि उसने इन महिलाओं के कोर मैन्युफैक्चरिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए काफी निवेश किया है. वे ओला फ्यूचर फैक्‍ट्री में बनने वाले हर वाहन के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगी.

Web Craftsmen

Leave a Comment