प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय की चर्चा के बीच शिवपाल यादव ने यूपी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी शुरू कर दी है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मेरठ में पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी को कैंट का प्रत्याशी घोषित कर दिया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी जीशान अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि उनकी घोषणा लखनऊ में मंगलवार को हुई बैठक में की गई।
अखिलेश और शिवपाल के बीच सुलह की होती रही है चर्चा:
बताया जा रहा है चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच सुलह हो सकती है। कई मौके पर शिवपाल यादव कह भी चुके हैं कि वह बड़े हैं और बात के लिए तैयार हैं लेकिन कोई बात ताे करें। वहीं अखिलेश भी कई कार्यक्रम में बोल चुके हैं कि चाचा का पूरा ख्याल रखा जाएगा, उनके लिए सीट छोड़ी जाएगी, उनके कार्यकर्ताओं का पार्टी में पूरा सम्मान होगा। वहीं इस तरह के बयानबाजी के बीच शिवपाल यादव का मेरठ कैंट से प्रत्याशी घाेषित कर देना एक बार फिर से इस ओर इशारा कर रहा है कि दोनों के बीच कभी कुछ खटास है।
बूथ कमेटियों के जरिए साधेगी चुनाव
मेरठ में समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है। लगातार धरना प्रदर्शन के जरिए जहां संगठन को धार दी जा रही है तो करीब 3000 बूथ कमेटियों का गठन कर विस्तार किया जा रहा है। पार्टी आलाकमान को भी रिपोर्ट भेजकर संगठन की गतिविधियों को बताया गया है।