प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 3 दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का किया गया है आयोजन,
कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम की शुरुआत की,
काहौर के सैनिक स्कूल परिसर मे हो रहा है कार्यक्रम,
उधर जायस हनुमान जी के मंदिर के बगल जगन्नाथ चार्ट वाले के यहां सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रुक कर चाट खाया और चाय पिया कुछ लोगों की समस्याएं भी सुनी
अपने दौरे पर अमेठी सांसद ने समय निकालकर नहर कोठी चौराहा निवासी रामनरेश साहू की दुकान पहुंच की रामनरेश साहू से मुलाकात और सुनी उनकी समस्याएं और मौजूद फुरसतगंज प्रभारी मनोज सोनकर को उनकी समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश साथ ही रामनरेश साहू के परिवार में एक बच्चे के दिल में छेद है जिसका इलाज कराने में परिवार असमर्थ है यह बात जब रामनरेश अमेठी सांसद को बताई तो उन्होंने कहा कि आप दिल्ली लेकर आइए उसके इलाज के चिंता मत करें वह हमारी जिम्मेदारी है अचानक अमेटी सांसद के अपनी दुकान पर आने पर भावुक हुए रामनरेश।
1,251 total views