बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का आगाज 2 अक्टूबर से होने वाला है. शो में कौन-कौन हिस्सा लेने वाला है, इसका खुलासा अभी नहीं है, लेकिन शो के पहले कंटेस्टेंट नाम सबके सामने आ चुका है. प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं. शो के लिए सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) मोहसिन खान (Mohsin Khan) के शामिल होने की अटकले लगाई जा रही हहैं. हालांकि इस मामले पर खुद उन्होंने चुप्पी तोड़ फैंस के साथ सच्चाई को बयां किया है.
‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के लिए मोहसिन खान (Mohsin Khan) के लेकर चर्चा थीं. खबरें थीं कि मोहसिन अपने को-स्टार शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के साथ शो में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि मेकर्स ने ऑफर भेजा है.
हालांकि, इन खबरों पर खुद एक्टर ने ब्रेक लगाया और अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह शो का हिस्सा नहीं हैं.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को लेकर मोहसिन काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. खबरें हैं कि मोहसिन और शिवांगी जोशी दोनों शो को जल्द अलविदा करने वाले हैं.