चकिया विधानसभा सीट से आप ने की प्रत्याशी की घोषणा….

WhatsApp Image 2021 09 20 at 7.12.39 AM

आम आदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद करते हुए उत्तर प्रदेश में 100 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें जनपद चंदौली के चकिया (सुरक्षित) विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र खरवार को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया। है।

पार्टी का टिकट मिलने के बाद जितेंद्र खरवार पहली बार नगर मुगलसराय में पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य व जोरदार स्वागत कियागर के प्रसिद्ध काली मंदिर का दर्शन पूजन करने के उपरांत जितेंद्र खरवार जिला प्रवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक के आवास पर पहुंचे जहां पहले से उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया, “आम आदमी पार्टी जिंदाबाद” “अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद” , “संजय सिंह जिंदाबाद” , “जीतेगा भाई जीतेगा आम आदमी जीतेगा” जैसे नारों से सारा माहौल गूंज उठा । कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जितेंद्र खरवार का भव्य स्वागत किया ।इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के आवास पर एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई ।

 

WhatsApp Image 2021 09 20 at 7.12.38 AM

 

जिसमें जितेंद्र खरवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम आदमी के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी लोगों को फ्री बिजली देगी, लोगों के लिए बढ़िया शिक्षा देने का काम करेगी, बेहतरीन चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी , आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो बेहतरीन काम किया है ,वैसा काम उत्तर प्रदेश में भी करेगी,चकियां नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, उसके लिए आम आदमी पार्टी विशेष ध्यान देकर विकास कार्य करेगी। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक “एडवोकेट”ने कहा की दिल्ली की सरकार बिजली पर अपने बजट का सिर्फ 4% खर्च करती है और अपने 80% आबादी को फ्री बिजली दे रही है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार अपने बजट का 7% खर्च कर रही है इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के लोगों को सबसे महंगी बिजली उपलब्ध करा रही है। यह राजनीतिक बेईमानी है। इसके लिए आम आदमी पार्टी को प्रदेश में लाना होगा ।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल की यह गारंटी है कि आम आदमी पार्टी जैसे ही उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेगी , 24 घंटे के अंदर केजरीवाल जी की यह गारंटी है कि 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश के लोगों के लिये 300 यूनिट बिजली फ्री कर दी जाएगी ।

da6149d773eabc0910b9716cc768dc50

किसान सिंचाई के लिए चाहे जितनी बिजली खर्च कर लें , सब मुक्त रहेगा और उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं के जो लाखों का बिल बाकी है, योगी जी ने उन्हे अपराधी बनाकर एफ आई आर दर्ज करा कर जेल में डाल रहे हैं , उन्हे अब डरने की जरूरत नहीं, वे अभी से अपना बकाया बिजली बिल फाड़ कर फेंक दें और आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार करें, आम आदमी पार्टी को वोट दें। आम आदमी पार्टी सत्ता में आते ही उनका पुराना बकाया सभी बिजली बिल माफ कर देगी।साजिद अंसारी ने कहा आम आदमी पार्टी लोगों की बेहतरी के लिए चुनाव लड़ने जा रही है। हम मंदिर मस्जिद की बात नहीं करते।

हम पूरे देश की बात करते हैं ।देश के विकास की बात करते हैं। हम सभी धर्म सभी जातियों को एक साथ लेकर चलने वाली राजनीतिक दल हैं और आम आदमी पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी इस अवसर पर डॉ दयाराम ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश के लोगों को वह सुविधाएं चाहिए जो दिल्ली को लोगों को मिल रही हैं।इस अवसर पर संजय यादव, मुलायम यादव महिला विंग की जिला अध्यक्ष अर्चना पांडेय, सीमा खान , जितेंद्र सोनकर, संतोष कुमार, ओम प्रकाश भारती, मेहराब, विकास कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

जितेन्द्र खरवार जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी व चकिया विधान सभा प्रत्याशी।।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment