मैच के बाद आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने केकेआर के युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की ऐसे ली क्लास…

navbharat times 11

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) युवा खिलाड़ियों के लिए कितना शानदार प्लैटफॉर्म है, इसका नजारा लगभग हर मैच के बाद ही देखने को मिलता है। युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों से सीखने का शानदार मौका मिलता है। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 9 विकेट से हराया। केकेआर की ओर से डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर 41 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के बाद उनको विराट से बल्लेबाजी के कुछ खास टिप्स मिले।

Virat Kohli 67 APa

केकेआर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें विराट और वेंकटेश बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘ड्रीम डेब्यू + बेस्ट से सीखना, वेंकटेश अय्यर के लिए यह रात यादगार रही।’ वेंकटेश अय्यर को विराट ने बताया कि शॉट खेलने के लिए बेस्ट पोजिशन क्या होती है। विराट ने उन्हें सलाह दी कि फ्रंट फुट पर खेलने से उनके पास हमेशा ऑप्शन्स रहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment