Breaking NewsUttar Pradesh

फखरपुर मे हुए जघन्य हत्याकांड का खुलासा किये जाने पर पुलिस अधीक्षक सहित पूरी टीम सम्मानित

22 09 2021 22brh 12 22092021 517 22046227 2599

कैसरगंज बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुए सामूहिक हत्याकांड का एक सप्ताह के अंदर ही खुलासा कर हत्या आरोपियों को जेल भेजने पर कैसरगंज नागरिक परिषद की ओर से ब्लाक प्रमुख संदीप कुमार सिंह बिसेन व पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुजाता सिंह सहित खुलासा करने वाली पूरी टीम को अभिनंदन पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने कहा कि इस घटना से पूरा जनपद हिल गया था। पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप लिया। यहाॅ से लेकर महाराष्ट्र तक पुलिस ने जाल बिछाया इसके बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और महाराष्ट्र मे छुपे अपराधियो को पकड कर बहराइच लाया गया।इस प्रकार इस जघन्य हत्याकांड का अनावरण हुआ। उन्होने कहा कि अपराधियो को कडी सजा मिले इसके लिए पुलिस पूरे प्रयास करेगी।

17 09 2021 17brh 20 17092021 517 22030477 223831

सम्बोधन के पश्चात कार्यक्रम संयोजक ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन व पूर्व प्रधान कौशलेन्द्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल, सीओ कमलेश कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस निखिल कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक नानपारा संजय कुमार सिंह,प्रभारी स्वाट मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह, पीआरओ सौरभ सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज राय, बृजेश कुमार सिंह, ज्ञान बहादुर सिंह, जीतेंद्र यादव, करुणेश शुक्ला, नितिन अवस्थी, रवि प्रसाद यादव, सुनील यादव, विजय पटेल, यादवेंद्र, सहित अन्य खुलासा करने वाली टीम के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वेद प्रकाश सिंह, रामू सिंह, अजय सिंह, कार्यक्रम संचालक संतोष सिंह, रतन पारीक, रामू सिंह, डॉ अरविंद कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष शिव सहाय सिंह, लाडली प्रसाद वर्मा, बुधसागर गुप्ता, प्रधान मो0 रियाज, शिवानंद सिंह, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, बद्रीबाबा, विश्वपाल सिंह, सय्यूब अली, फिरोज हसन साजू, मौलाना खालिद, लड्डन नेता, सुभाष सिंह, अखिलेश सिंह, शिवम सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button