मोदी सरकार में मंत्री रहे उपेन्द्र कुशवाहा अपनी पार्टी रालोसपा का जेडीयू (JDU) में विलय कराने के बाद नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में दौरे के आखिरी चरण में उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह (RCP Singh) के गृह ज़िला नालंदा पहुंचे. इस दौरान JDU के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बिहार यात्रा के दौरान जब उपेन्द्र कुशवाहा नालंदा ज़िला में आशा नगर सोहसराय पहुंचे तो JDU समर्थकों ने सबसे पहले कुशवाहा को तराज़ू पर सिक्कों से तौला उसके बाद सोनू कुशवाहा नाम के JDU कार्यकर्ता ने उनको सोने का मुकुट पहनाया. बात सिर्फ यहीं नहीं खत्म होती है, स्वागत कार्यक्रम में नालंदा के तमाम बड़े JDU नेताओ की उपस्थिति भी उपेन्द्र कुशवाहा के बढ़ते कद का बड़ा इशारा करती रही जबकि नालंदा को आरसीपी सिंह का गढ़ माना जाता है.