उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस (Congress) तैयारियों में जुटी हुई है. पार्टी ने पश्चिमी यूपी में बड़े पोस्टर चस्पा किए हैं, जिनपर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा है, ‘राज्य में कांग्रेस ही एक विकल्प है.’ कांग्रेस की तरफ से यह साफ संदेश है कि पार्टी प्रियंका के चहरे पर यूपी का चुनाव लड़ेगी. साथ ही वह खुद को प्रमुख विपक्षी दल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रतिद्विंदी के तौर पर दिखा रही है. हालांकि, जमीन पर कांग्रेस कमजोर नजर आ सकती है. पार्टी कैडर भी लगातार प्रियंका को आधिकारिक रूप से ‘सीएम चेहरा’ घोषित करने का दबाव डाल रहा है. जबकि, राज्य में अब तक कांग्रेस इस तरह बात कहने से बच रही है. फिलहाल, प्रियंका राज्य में पांच दिनों के दौरे पर हैं.
न्यूज18 को पश्चिम उत्तर प्रदेश में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस समिति की तरफ से लगाए गए जो पोस्टर नजर आए, उनपर लिखा है, ‘परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प’. न्यूज18 से बातचीत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, ‘प्रियंका जी, यूपी में पार्टी की प्रभारी महासचिव हैं और उनके मार्गदर्शन और देखरेख में चुनाव लड़ा जाएगा. यूपी में बीजेपी का हम ही विकल्प हैं, क्योंकि कांग्रेस ही थी, जिसने जनता के मुद्दों के लिए सड़कों पर प्रदर्शन किया, समाजवादी पार्टी या बसपा ने नहीं.’