योगी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बलरामपुर सदर विधानसभा के विधायक पलटू राम को भी राज्यमंत्री का प्रभार दिया गया योगी सरकार के इस फैसले से जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री का शपथ लेने के बाद पलटू राम का जनपद में प्रथम आगमन हुआ जिसको लेकर हर्षोल्लास के साथ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने गोंडा-बलरामपुर के सीमा पर पहुंचकर राज्य मंत्री के जनपद में प्रवेश करते ही माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया और बैंड-बाजे के साथ आगे बढ़ते हुए राज्य मंत्री पलटू राम ने बलरामपुर में प्रवेश करते ही सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदाधिकारियों से भी आशीर्वाद लिया इसके पश्चात बलरामपुर के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर मंदिर में बजरंगबली से आशीर्वाद प्रदान किया फिर वीर बिनय चौराहे पर शहीद विनय कुमार कायस्था के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा कार्यालय अटल भवन पहुंचकर मीडिया से वार्ता की।
इस दौरान चर्चा करते हुए राज्य मंत्री पलटू राम ने सर्वप्रथम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मैं एक अनुसूचित जाति में पैदा हुआ मुझे या मेरे परिवार वालों को यह नहीं पता था कि
सत्ता क्या होती है?
विधायक क्या होता है?
या राजनीति क्या होती है?
यह सब मेरे सपने में था लेकिन उस सपने को साकार करने का काम परम पूज्य योगी आदित्यनाथ ने किया है आगे जिले की विकास पर उन्होंने चर्चा करते हुए कहा की बलरामपुर जनपद नीति आयोग की सर्वे में 8 पिछड़े जनपदों में है जिसको सबसे उच्च स्थान पर लाने का प्रयास करूंगा। आगे चर्चा करते हए उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से जनता खुश है और 2022 में जनता योगी जी की सरकार जरूर लाएगी।
होमगार्ड मंत्रालय का प्रभार मिलने के सवाल पर राज्य मंत्री पलटू राम ने कहा की भाजपा सरकार ने ही होमगार्डों की सुध खबर ली थी उनके वेतन को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया था उसी तरह से अब जो भी उचित होगा हम होमगार्डों के लिए जरूर करेंगे इन सभी कार्यक्रमों के समाप्ति के पश्चात राज्यमंत्री पलटू राम शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए।