मंदिरो को तोड़ने से नाराज थी जनता
ध्वस्तिकरण के खिलाफ जनता करने जा रही था प्रदर्शन
धरने से पहले ही मानी गई सारी शर्ते
जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए मंदिर को तोड़ने की चल रही थी बात
उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले का लिया जायजा
उपजिलाधिकारी ने ठेकेदारो को दी हिदायद
भव्य मंदिर बनाने के बाद ही रोड पर पड़ रहे मंदिर को तोड़ा जाए
कानपुर देहात के बिल्हौर विधानसभा का है मामला
कानपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर कानपुर देहात के बिल्हौर विधानसभा इलाके से आ रही है… जहां सपा महिला नेता रचना सिहं ने बिल्हौर विधानसभा के ज़ी टी रोड किनारे बने मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में कल धरना करने का बात कही थी… लेकिन धरने से पहले ही उपजिलाधिकारी ने रचना सिंह की सारी शर्तो को मान लिया है… गौरतलब है की ज़ी टी रोड के किनारे बने मंदिर को पुनिर्माण कराये बगैर तोड़ा जा रहा था जिसको लेकर कल धरना प्रदर्शन सुनिश्चित था लेकिन अब उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और ठेकेदारों को हिदायद दी कि मंदिरो को बिना स्थापित किये बिना उन्हें तोड़ा नहीं जा सकता है.. उपजिलाधिकारी ने सपा महिला नेता रचना सिंह की सभी मांगे मानते हुए उनको अश्वासन दिया कि कोई भी मंदिर बिना स्थापित किये बिना तोड़ा नहीं जाएगा..