Breaking NewsCrime News

रामपुर। लूट की 02 घटनाओं का सफल अनावरण, 39,900 रूपये, बैग, घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साईकिल

WhatsApp Image 2021 10 18 at 11.24.50 AM

रामपुर। लूट की 02 घटनाओं का सफल अनावरण, 39,900 रूपये, बैग, घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साईकिल, 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस, तमंचे की नाल में फसा हुआ एक खोखा कारतूस बरामद, शातिर किस्म का एक अपराधी पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार-थाना मिलक

पुलिस अधीक्षक, रामपुर अंकित मित्तल द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मिलक, रामपुर श्री ओंकार नाथ शर्मा के निर्देशन में दिनांक 17-10-2021 को थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर करीमगंज तिराहे के पास चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर मोटर साईकिल को पीछे मोड़ने लगे। इसी दौरान मोटर साईकिल फिसलकर नीचे गिर गयी। पुलिस द्वारा अपने-आपको बचाते एवं आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से देवसरन को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अभियुक्त सीटू फरार हो गया। पकडे़ गये अभियुक्त देवसरन के कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस नाल में फसा हुआ, 02 जीवित कारतूस 315 बोर, कन्धंे पर लटका हुआ एक बैग, 39,900 रूपये व घटना मेें प्रयुक्त की गयी एक अपाचे मोटर साईकिल बिना नम्बर बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
देवसरन पुत्र बदन सिंह निवासी ग्राम मंगुपुरा थाना बिलारी जनपद-मुरादाबाद।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
सीटू पुत्र लल्तू निवासी ग्राम मंगुपुरा थाना बिलारी जनपद-मुरादाबाद।

पूछताछः-
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि साहब हम दोनों मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है और जो पैसे मिलते है, उन्हे आपस में बाट लेते है। दिनांक 28-09-2021 को शराब ठेके से पैसे इक्कठा कर ले जा रहे सेलमैन से हमने शाहबाद पटवई रोड़ पर रामगंगा पुल से रामपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगभग 02 लाख 07 हजार रूपये की लूट की थी, जिनमें से मेरे हिस्से में आये रूपयों में से 24400 रूपये ही बचे है।
इसके अतिरिक्त दिनांक 28-08-2021 को ग्राम लदोरा थाना पटवाई, रामपुर शराब ठेके के पास सेलमैन से हमने 60 हजार रूपये लूटे थे, जिनमें से मेरे हिस्से में आये रूपयों में से 15500 रूपये ही बचे है, बाकि रूपये खर्च हो गये है। हमने इस अपाचे मोटर साईकिल बिना नम्बर को इन घटना में प्रयुक्त किया था।
बरामदगीः-
1)-थाना मिलक, रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-370/21 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे गये रूपयों में से 24400 रूपये तथा एक बैग बरामद हुआ।
2)-थाना पटवाई, रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-202/21 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे गये रूपये में से 15500 रूपये बरामद हुए।
3)-घटना में प्रयुक्त की गयी एक मोटर साईकिल अपाचे बिना नम्बर।
4)-एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस नाल में फसा हुआ, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

कार्यवाहीः-
1-मु0अ0सं0-396/21 धारा 307 भादवि बनाम देवसरन व सीटू,
2-मु0अ0सं0-397/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम देवसरन।

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त देवसरन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0-271/16 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना शाहबाद
02- मु0अ0सं0-272/16 धारा 413 भादवि थाना शाहबाद
03- मु0अ0सं0-269/2016 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना शाहबाद
04- मु0अ0सं0-289/17 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना शाहबाद, रामपुर।
05- मु0अ0सं0-290/2017 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना शाहबाद, रामपुर।
06- मु0अ0सं0-291/17 धारा 41/102 सीआरपीसी व 413 भादवि थाना शाहबाद, रामपुर।
07- मु0अ0सं0-224/2017 धारा 363/366 भादवि थाना शाहबाद, रामपुर।
08- मु0अ0सं0-328/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना शाहबाद, रामपुर।
09- मु0अ0सं0-452/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।
10- मु0अ0सं0-428/2018 धारा 307 भादवि थाना मीरगंज जनपद बरेली।
11- मु0अ0सं0-429/2018 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना मीरगंज जनपद बरेली।
12- मु0अ0सं0-120/2019 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना मीरगंज जनपद बरेली।।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-थाना मिलक-
1-निरीक्षक अपराध श्री पूरनचन्द
2-उ0नि0 श्री सुरेन्द्रपाल सिंह
3-हेड कां0 513 दीपक
4-कां0 853 राहुल कुमार
5-कां0 856 नरेन्द्र सिंह

रिपोर्ट शाहबाज़ खान रामपुर

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button