शाहरुख-जूही के रास्ते पर दीपिका-रणवीर, IPL की टीम के लिए लगाएंगे बोली

नई IPL टीम के लिए बोली लगाएंगे दीपिका रणवीर बॉलीवुड के

आईपीएल की दो नई टीमों की बोली के लिए इस बार की जंग जोरदार होने वाली है। खबर आ रही है कि अदानी समूह और आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी आईपीएल फ्रेंचाइजी लेने  की होड़ में शामिल हो गए हैं। दोनों मिलकर आईपीएल की टीम के लिए बोली लगाएंगे। लखनऊ और अहमदाबाद  फ्रेंचाइजी के लिए इसी महीने 25 अक्टूबर को बोली लगने वाली है और उम्मीद जताई जा रही है कि इन दो टीमों की बिक्री से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 7 से 10 हजार करोड़ रुपये की आमदनी होगी।

आईपीएल टीमों की नीलामी के लिए कागजात के साथ 10 लाख रुपये ही जमा करने हैं, लेकिन इसमें ऐसी कंपनी या कन्सॉर्शीअम हिस्सा ले सकते हैं, जिनका सालाना टर्नओवर 3 हजार करोड़ रुपये है। आईपीएल की टीमों की बोली के लिए बेस प्राइस 2 हजार करोड़ रुपये रखा गया है। आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, नए दावेदारों के आने से अब अदानी और संजीव गोयनका फेवरेट्स नहीं रह गए हैं। नीलामी प्रक्रिया में शामिल एक अधिकारी ने मैगजीन से बात करते हुए कहा कि कई बड़े दावेदार दुनिया के सबसे बड़ी टी 20 क्रिकेट लीग में पैसा लगाने के इच्छुक हैं।

2021 9image 22 59 010742824iplf

सूत्रों के अनुसार, अदानी और गोयनका के अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग की बड़ी टीम मैनचेस्टर यूनाइडेट का मालिकाना हक रखने वाला ग्लेजर परिवार ने भी आईपीएल में रुचि दिखाई है, हालांकि बताया जा रहा है कि बीसीसीआई विदेशी कंपनियों को टीम देने को लेकर उत्सुक नहीं है। जिन कंपनियों ने नीलामी में भाग लेने के लिए दस्तावेज खरीदें हैं, उनमें टॉरंट फार्मा,अरविंदों फार्मा शामिल हैं। इसके अलावा अमेरिका के एक वंचेर कैपटलिस्ट,  जिंदल पावर एंड स्टील वाले नवीन जिंदल और रोनी स्क्रूवाला भी काफी इंट्रस्टेड हैं।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment