Breaking NewsSports News

Rohit Sharma के फेल होने पर किया सवाल तो माथा पकड़कर बोले विराट कोहली

pic credit twitter 1631799887

भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में उस तरह की शुरुआत नहीं हो सकी, जिसकी तमाम फैंस उम्मीद कर रहे हैं. उसे सुपर-12 चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने (India vs Pakistan) एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया. दुबई में रविवार को इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. पाकिस्तानी टीम ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

949292 pakt20

यह वर्ल्ड कप इतिहास (वनडे और टी20) में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत रही. खास बात है कि पाकिस्तान ने पहली बार भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय शीर्ष क्रम फ्लॉप साबित हुआ. ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खाता भी नहीं खोल सके जबकि केएल राहुल (KL Rahul) 3 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव भी 11 ही रन बना पाए. मैच के बाद हालांकि विराट कोहली से रोहित शर्मा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने माथा पकड़ लिया.

ईशान किशन प्लेइंग-XI में रोहित शर्मा से बेहतर विकल्प हो सकते हैं, इस सवाल पर विराट ने अपना माथा पकड़ लिया. उन्होंने जवाब में कहा, ‘क्या आप रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर कर सकते हैं. यह जानते हुए भी कि उन्होंने पिछले मैच में हमारे लिए क्या किया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘विश्वास नही किया जा सकता. अगर आपको कोई विवाद खड़ा करना है तो पहले ही बता दो.’

rohit sharma 1632710617

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘हम ठीक से रणनीति पर अमल नहीं कर सके. इसका श्रेय ओस और पाकिस्तान के गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने गेंद से शानदार शुरुआत की और 20 रन पर 3 विकेट गिरने से हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. हमें रन चाहिए थे लेकिन उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया. पहले हाफ में धीमी गति से खेले और 10 ओवर के बाद दूसरे हाफ में तेज गति चाहिए थी लेकिन यह आसान नहीं था. हमें 15-20 अतिरिक्त रनों की जरूरत थी जिसके लिए हमें अच्छी शुरुआत चाहिए थी लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी ने हमें वे अतिरिक्त रन नहीं बनाने दिए. यह टूर्नामेंट का सिर्फ पहला मैच है, आखिरी नहीं.’

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button