मोहम्मद शमी, हम आपके साथ हैं: राहुल गांधी

we are with you says rahul gandhi after mohammed shami get trolled for his  performance in t20 match agains pakistan - India Hindi News - ये लोग नफरती, हम  आपके साथ हैं;

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बाद सोमवार को उनका समर्थन किया और शमी पर टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नफरत से भरे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोहम्मद शमी, हम आपके साथ हैं. ये लोग नफरत भरे से हैं, क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इनको माफ करो.’

इससे पहले, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि खेल को खेल रहने देना चाहिए और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.

 

उधर, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने भी शमी का समर्थन किया, जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद ऑनलाइन निशाना बनाया गया. भारत को रविवार को टी 20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए.

mohammed shami 13

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment