तेल की बढ़ती कीमतों पर पूजा बेदी का ट्वीट, बीजेपी से पूछा ये सवाल

तेल की बढ़ती कीमतों पर पूजा बेदी का ट्वीट, बीजेपी से पूछा ये सवाल

पूजा बेदी का नाम उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो सोशल मीडिया पर सिर्फ अपने फोटोज और वीडियोज ही शेयर नहीं करतीं बल्कि अलग अलग मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय भी रखती हैं। इस बीच पूजा बेदी ने तेल की कीमतों पर एक ट्वीट किया है और भाजपा से सवाल पूछा है।
‘ईंधन पर हमारा टैक्स 260% और यूएसए में सिर्फ 20 प्रतिशत है। अगर ईंधन की कीमतें घटती है तो क्या आप हर इंडस्ट्री को होने वाले लाभों की कल्पना कर सकते हैं?  सब चीजों की कीमत अनुपात में कम हो जाएगी? बीजेपी, क्या आप कृपया करके हमें ईंधन टैक्स के इस स्तर को समझा सकते हैं? यह सब कुछ की लागत को प्रभावित करता है।’ इसके साथ ही पूजा ने अपने ट्वीट में फाइनेंस मिनिस्ट्री को भी टैग किया है।

2021 1image 18 29 220006937poojanaripunjabkesari.j ll

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment