उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को जल्दी खुशखबरी मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो यूपी होमगार्ड विभाग जल्द ही 30,000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है. बता दें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के कुल 1,18,348 पद स्वीकृत हैं. लेकिन इनमें से केवल 86,000 जवान ही पदों पर कार्यरत हैं. जिस वजह से विभाग में 30,000 से अधिक पद खाली पड़े हैं. जिनपर भर्ती जल्दी आयोजित कराई जा सकती है.
फिलहाल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी नहीं होने से उम्मीदवारों के बीच ये भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे या 12वीं पास. इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे साझा की जा रही है.
दरअसल उत्तर प्रदेश में अब तक आयोजित की जाने वाली होमगार्ड भर्तियों में 10वीं पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता रखी जाती थी. लेकिन कुछ समय पहले प्रदेश के तत्कालीन सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल, होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान ने बताया था कि प्रदेश में 12वीं पास उम्मीदवारों को होमगार्ड भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा. ऐसे में शैक्षिक योग्यता क्या रहेगी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. उम्मीदवारों को इसके लिए भर्ती की अधिसूचना का इंतजार करना होगा.