NEET Result 2021 Declared : नीट प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, छात्र neet.nta.nic.in पर चेक करें

30 10 2021 untitled design 2021 10 30t170834.888 22164373

NEET Result 2021 Declared : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। नीट 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब अपना रिजल्ट नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। हालांकि एनटीए ने अभ्यर्थियोंं को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पर रिजल्ट भेज दिया है।

नीट (NEET) के अभ्यर्थियों की रैंक लिस्ट और स्कोरकार्ड्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

नीट 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया गया था। नीट के आंसर की 15 अक्टूबर को जारी किए जा चुके हैं। नीट परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थी काफी समय रिजल्ट जारी किए जाने के इंतजार में थे। इससे पहले कोरोना के कारण कई बार परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। नीट 2021 में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

956347 neetresult2021

नीट 2021 के लिए  देश भर में 3800 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक छात्र हुए शामिल थे।

नीट या राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा देश की इकलौती प्रवेश परीक्षा है जिसके जरिए अंडरग्रेजुएट मेडिकल व डेंटल कोर्सों में प्रवेश मिलता है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment