Breaking NewsIndia NewsUttar Pradesh

Ayodhya Deepotsav: 500 ड्रोन, 13 झांकियां…राम की पैड़ी पर होगा लेजर शो, पहली बार ऐसे दिखाई जाएगी रामायण

26 09 2021 deepotsav in ayodhya 22055735

अयोध्‍या में दीपोत्‍सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अयोध्‍या दीपोत्‍सव की भव्‍यता और आकर्षण को पहली बार होने जा रहा एरियल ड्रोन शो कई गुना बढ़ा देने वाला है। यह इस बार दीपोत्‍सव का सबसे खास आकर्षण होगा। 500 ड्रोन इसके लिए लगाए गए हैं। पहली बार इस ढंग रामायण दिखाई जाने वाली है।

Ayodhya Deepotsav 2021

सीएम योगी के कार्यकाल में लगातार पांचवें साल होने जा रहे दीपोत्‍सव के लिए इस बार प्रशासन ने कई एक्‍सक्‍लूसिव तैयारियां की हैं। सबसे बड़ी बात इस बार 9 लाख दीये जलेंगे जो एक वर्ल्‍ड रिकार्ड होगा। इसके साथ ही साकेत कॉलेस से 13 झांकियां निकलेंगी। ये झांकियां रामकथा पार्क तक आएंगी। रामकथा पार्क पर राम सिया का अवतरण होगा। इसका मंचन किया जाएगा। राम की पैड़ी पर शाम छह बजे कार्यक्रम शुरू होंगे। इसमें लेजर शो भी होगा।

deepotsav ap 1635922404

सीएम योगी करेगे सरयू आरती

दीपोत्‍सव कार्यक्रम के लिए सीएम योगी आज दोपहर दो बजे अयोध्‍या पहुंच सकते हैं। वह राम की पैड़ी पर सरयू आरती करेंगे। इसके बाद अयोध्‍या का दीपोत्‍सव कार्यक्रम शुरू होगा। अधिकारियों के मुताबिक साढ़े सात लाख दीयों के प्रज्‍जवलन इस बार गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्‍ड रिकार्ड में भी शामिल होगा।

Ayodhya Diwali PTI

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button