T20 में पाक की जीत का जश्न मनाने वाले छात्रों की मदद करेगी PDP, UAPA के तहत हैं गिरफ्तार

aa Cover lf5fjpk4994fp1omdpnqguqk72 20170811161355.Medi

महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने बुधवार को कहा कि वर्तमान टी 20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच (India-Pakistan cricket match in T-20 World Cup) के सिलसिले में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उन सभी को वह कानूनी मदद मुहैया कराएगी. आगरा (Agra) में 3 कश्मीरी विद्यार्थियों (Kashmiri Students) को भारत के हार जाने के बाद पाकिस्तान के समर्थन में कथित रूप से नारे लगाने पर गिरफ्तार किया गया था. आगरा की कई वकील एसोसिएशनों ने यह कहते हुए इन विद्यार्थियों की कोई कानूनी सहायता करने से इनकार कर दिया कि उनकी हरकत ‘राष्ट्र-विरोधी’ है.

mehbooba mufti 7021682 835x547 m

श्रीनगर में भी पाकिस्तानी की जीत पर जश्न मनाने को लेकर दो मेडिकल कॉलेजों के कई विद्यार्थियों पर दो मामले दर्ज किए गए हैं. पीडीपी प्रवक्ता अनिल सेठी ने ट्वीट किया है, ‘पीडीपी ने उन सभी को कानूनी सहायता देने का निश्चय किया है, जिन पर वर्तमान टी 20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच के सिलसिले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है और जो न्याय पाने में समर्थ नहीं है.’ उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘जिन लोगों को कानूनी सहायता की जरूरत है, वे संपर्क कर सकते हैं.’

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment