नुसरत जहां ने दिवाली पर शेयर की फैमिली फोटो, पहली बार दिखाई बेटे ईशान की झलक

बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को बधाइयां दीं। इस खास मौके पर बंगाली फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने भी कई तस्वीरें शेयर की हैं। नुसरत ने इसी साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया। दिवाली के मौके पर उन्होंने पहली बार बेटे की फोटो फैन्स के साथ साझा की है।

Nusrat Jahan ने दिवाली पर शेयर की कंप्लीट फैमिली पिक्चर, फैंस को मिला  जबरदस्त सरप्राइज | Nusrat Jahan shared complete family photo on Diwali,  have a look | E24 Bollywood

बेटे के साथ की तस्वीर

नुसरत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो फोटोज शेयर की हैं। उनके साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर यश दासगुप्ता भी नजर आए। नुसरत ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी का काम है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स कैरी की और बालों को खुला रखा है। वहीं यश दासगुप्ता ने पर्पल कलर का कुर्ता और व्हाइट पैजामा पहना हुआ है। नुसरत बेटे को गोद में लेकर बैठी हुई हैं।

बर्थडे पर शेयर की थी तस्वीरें

नुसरत ने हाल ही में यश के जन्मदिन पर बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की थीं। जहां केक पर ‘डैड’ और ‘हसबैंड’ लिखा हुआ था। उन तस्वीरों के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि नुसरत और यश ने शादी कर ली है हालांकि अभी तक उनकी ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

nusrat jahan cover pic

निखिल जैन से हो गईं अलग

बता दें कि नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन से 2019 में तुर्की में शादी की थी। कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment