Uttar PradeshBreaking NewsPolitics NewsSultanpur NewsSultanpur News

छह में चार सीटों पर सवर्ण होंगे बसपा प्रत्याशी, सात नवंबर को करेंगी उम्मीवाद का ऐलान

मायावती की नई प्लानिंग: छह में चार सीटों पर सवर्ण होंगे बसपा प्रत्याशी, सात नवंबर को करेंगी उम्मीवाद का ऐलान

बहुजन समाज पार्टी ने कानपुर जिले की किदवईनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी का एलान 7 नवंबर को एक सादे समारोह में करेगी। इस सीट पर बसपा ने मोहन मिश्र को प्रत्याशी बनाया है। गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी का नाम फाइनल हो गया है। इसका भी एलान 15 नवंबर तक हो जाएगा।

किदवईनगर, गोविंदनगर के प्रत्याशियों के चयन के बाद बसपा ने छावनी, सीसामऊ, आर्यनगर और महाराजपुर विधानसभा  के प्रत्याशियों का चयन शुरू कर दिया है। हर सीट पर दो-दो, तीन-तीन दावेदार हैं। इन सीटों के प्रत्याशियों का भी चयन 20 नवंबर तक हो जाएगा। इसके बाद नाम का एलान होगा। कैंट और आर्यनगर की सीटों पर बसपा प्रत्याशी चयन में हर समीकरण पर ध्यान दे रही है। मुख्य जोनल को-आर्डिनेटर नौशाद अली की एक टीम पिछले कई दिनों से बची सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर हर वर्ग से गोपनीय जानकारी जुटा रही है।

06 04 2021 19hts bsp flagjpg 21532313

छह में चार सीटों पर सवर्ण होंगे प्रत्याशी

बसपा के शीर्ष नेतृत्व ने कानपुर की बची महाराजपुर, छावनी, आर्यनगर, सीसामऊ, किदवईनगर और गोविंद नगर सीटों में से चार पर सवर्ण प्रत्याशियों पर दांव लगाने की कार्ययोजना बनाई है। पार्टी नेतृत्व ने जोनल को-आर्डिनेटरों से कहा कि किदवईनगर और गोविंदनगर में ब्राह्मण प्रत्याशी लगभग तय हैं, बाकी चार सीटों में से दो में और सवर्ण बिरादरी के ही लोगों को प्रत्याशी बनाया जाए। इस वजह से बसपा नेतृत्व प्रत्याशियों के चयन में जातीत समीकरण का पूरा ध्यान लगाए हुए हैं।

2020 10image 11 12 266516815mayawati ll

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button