सावधान रहे देश! एकता को खत्म कराने का काम करते हैं आरएसएस और भाजपा: राकेश टिकैत

rakesh tikait 1632470376

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को भाजपा और संघ पर बरसते हुए कहा कि ये देश में लोगों की एकता खत्म करने का प्रयास करते हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। राकेश टिकैत ने कहा, ‘आरएसएस और भाजपा के लोग वैसे नहीं हैं, जैसे वे दिखाने का प्रयास करते हैं। लोगों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग जहां भी जाते हैं, वहां लोगों की एकता को तोड़ने का काम करते हैं।’ किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के बाद अब आगे की तैयारियों को लेकर पूछे जाने पर टिकैत ने कहा, ‘यदि सरकार हमसे बातचीत करना चाहती है तो उसका स्वागत है। अन्यथा यह आंदोलन जस का तस जारी रहेगा।’

bjp

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बात नहीं करती है तो फिर हम आंदोलन को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। सर्दियां आ रही हैं। हम किसानों से कहेंगे कि वे खाने और कपड़ों की व्यवस्था बढ़ा लें। राकेश टिकैत ने कहा कि इस आंदोलन को चलते हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है। आखिर सरकार इस आंदोलन को लेकर कहां जाना चाहती है। क्या इससे पहले कभी इतना लंबा आंदोलन हुआ है? राकेश टिकैत ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं। सरकार हमसे बात तो करे। हिसार में भाजपा नेताओं को बंधक बनाए जाने की घटना पर टिप्पणी करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, ‘प्राइवेट गुंडों ने अपना काम शुरू कर दिया है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लेती है।’

rakesh tiket 76

बता दें कि हरियाणा के हिसार जिले में शुक्रवार की रात से ही भाजपा सांसद रामचंदर जांगड़ा के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि एक किसान पर हमला करने के आरोप में जांगड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। नारनौद पुलिस स्टेशन का घेराव कर किसान आंदोलन कर रहे हैं। एक स्थानीय किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि भाजपा सांसद और उनके सहयोगियों ने कुलदीप राणा नाम के किसान पर हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गया है। किसानों का कहना है कि भाजपा सांसद पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके अलावा किसानों की मांग है कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए सभी केसों को वापस लिया जाना चाहिए।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment