फतेहगढ़ जिला जेल में बंदियों का उपद्रव, फायरिंग, आगजनी और पुलिस पर पथराव

IMG 20211107 WA0006

फतेहगढ़ जिला जेल में बंदियों ने जमकर बवाल काटा है। मारपीट, ताबड़तोड़ फायरिंग और आगजनी की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है। जिलाधिकारी संजय सिंह जिला जेल पर पहुंच गए है। वहीं जेल की छत पर चढ़कर बंदी पुलिस पर पथराव कर रहे हैं। उपद्रव कर रहे बंदियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस चलाई। जिला जेल में बवाल के दौरान घायल एक बंदी को इलाज के लिए एंबुलेंस लोहिया अस्पताल भेजा गया।

dsc 0278 2586070 835x547 m

बताया जा रहा है कि शनिवार को एक बंदी के बीमार होने पर उसे इलाज के लिए सैफई भेजा गया था, जहां रात में उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना जेल पहुंची तो सुबह से ही बंदियों ने बवाल शुरू कर दिया। पहले बंदियों ने चाय लेने से मना कर दिया और हंगामे के साथ आगजनी शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों के सख्ती करने पर बंदी और भड़क गए जिसके बाद बवाल बढ़ गया। बवाल के करीब दो घंटे बाद आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए पुलिस अंदर प्रवेश कर पायी, जिसके बाद अफसर जेल के अंदर पहुंचे, लेकिन बवाल तब भी चलता रहा। अंदर पहुंचे अफसरों ने अब बंदियों को समझाया शुरू किया है।

 

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment