सूर्यवंशी के ‘टिप टिप बरसा पानी पर’ जारी फैन्स वॉर, रवीना टंडन ने कटरीना कैफ के लिए कही ये बात

Tip Tip Barsa Pani: Katrina पर अब भी भारी हैं Raveena टंडन, इन 5 वजहों से  लोगों को पसंद आ रही पुरानी जोड़ी | Sooryavanshi Tip Tip Barsa song Akshay  Kumar Katrina

दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। एक ओर जहां फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म के गाने भी धमाल मचा रहे हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रीमेक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ (Tip Tip Barsa Pani) पर अब रवीना टंडन (Raveena Tandon) की ओर से रिएक्शन आया है।

Rohit Shetty to recreate ti 1280x720 1

फैन्स वॉर जारी
दरअसल 1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा में ‘टिप टिप बरसा पानी’ फिल्माया गया था। ओरिजिनल सॉन्ग में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की कैमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आई थी। वहीं अब सूर्यवंशी में कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की सिजलिंग कैमिस्ट्री नजर आ रही है। हालांकि फैन्स कटरीना की तुलना रवीना टंडन से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कटरीना और रवीना को लेकर फैन्स की वॉर तक देखने को मिल रही है।
रवीना ने किया था फराह को कॉल
इस बीच इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान फराह खान ने कहा, ‘रवीना ने मुझे सबसे पहले कॉल किया था और कहा था कि गाना बहुत शानदार है और कटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।’ वहीं रवीना ने मनीष मल्होत्रा की भी तारीफ की। फराह ने बताया कि रवीना ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कटरीना के अलावा कोई भी और इस गाने के साथ इंसाफ कर सकता।’
14 30 409529076ert
एक के पैसे में दो मिल रहे….
वहीं जिन दर्शकों को नया गाना पसंद नहीं आ रहा, उनको लेकर फराह ने कहा, ‘मैं कहना चाहती हूं कि आपको ऐसे नफरत क्यों करनी है? आपके एक के पैसे में दो मिल रहे है। आप जानते हैं कि जिन्होंने असली गाने को किया था, उनके बच्चे ने रोहित को इस गाने पर असिस्ट किया। मैं उसे कहती रहती थी- तुम अपने पापा को कॉल करो, मुझे विश्वास है कि वो अपसेट नहीं होंगे। तो वो कहते थे- नहीं नहीं, मेरे पापा आपको प्यार करते हैं। ये मेरे लिए एक बड़ी तसल्ली थी।’
3 दिन में 77 करोड़ की कमाई
गौरतलब है कि सूर्यवंशी, दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में अक्षय- कटरीना के साथ ही गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफरी अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं ‘सूर्यवंशी’ में ‘सिंघम’ अजय देवगन और ‘सिंबा’ रणवीर सिंह ने भी क्लाइमैक्स में अपना दम दिखाया। बता दें कि फिल्म ने 3 दिन में 77 करोड़ कमा लिए हैं।
23 07 2019 akshaykumar raveena 19425436

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment