डेंगू का कहर जारी, अब तक 9 लोगों की मौत, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा दो हजार

30 07 2019 dengue faq 19445855

द‍िल्‍ली में डेंगू (Dengue) और मलेर‍िया (Malaria) के लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब अस्‍पतालों में बेड्स की क‍िल्‍लत पैदा होने लगी है. वहीं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ने लगा है. डेंगू से प‍िछले सप्‍ताह में तीन लोगों की मौत र‍िकार्ड की गई हैं ज‍िससे अब द‍िल्‍ली में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 6 से 9 हो गया है. डेंगू के नए मामलों की संख्‍या भी प‍िछले एक सप्‍ताह के भीतर तेजी के साथ बढ़ी है जोक‍ि अब 1,537 से बढ़कर 1931 को पार गई है.

meerut news 1537105805

तीनों न‍िगमों की नोडल एजेंस‍ी के रूप में एसडीएमसी की ओर से सोमवार को जानकारी दी क‍ि बीते सप्‍ताह में डेंगू से तीन नई मौत हुई हैं. इनमें तीन साल बच्ची और 12 साल के लड़के की मौत र‍िकार्ड की गई है. बच्‍ची सौरभ व‍िहार बदरपुर की रहने वाली थी ज‍िसकी मौत होली फैम‍िली अस्‍पताल में इलाज के दौरान हुई है. वहीं 12 साल के लड़के की मौत मैक्‍स अस्‍पताल में हुई जोक‍ि दुर्गा व‍िहार देवली का रहने वाला था. यह दोनों मौत एसडीएमसी के अधीनस्‍थ आने वाले क्षेत्र में हुई हैं.

इसके अलावा तीसरी मौत नॉर्थ एमसीडी के अधीनस्‍थ आने वाले रोह‍िणी इलाके की 63 वर्षीय महिला की र‍िकॉर्ड की गई जिसकी मौत इलाज के दौरान महाराजा अग्रसेन अस्पताल में हुई. इसके बाद अब द‍िल्‍ली में कुल डेंगू मामलों की संख्‍या 1,537 से बढ़कर 1,931 को पार गई है. डेंगू के साथ-साथ मलेर‍िया और च‍िकनगुन‍िया के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है.

 

तीनों न‍िगमों की नोडल एजेंस‍ी के रूप में एसडीएमसी की ओर से सोमवार को जारी वीकली र‍िपोर्ट के मुताब‍िक अब मलेर‍िया के मामले 160 से बढ़कर 166 और च‍िकनगुन‍िया के 81 से बढ़कर 88 हो गए हैं. यान‍ि च‍िकनगुन‍िया के 7 नए मामले भी सामने आए हैं. डेंगू, मलेर‍िया और च‍िकनगुन‍िया के तेजी से बढ़ते मामलों से हालात और च‍िंताजनक होते जा रहे हैं. वहीं बेड्स की लगातार बन रही क‍िल्‍लत आने वाले समय में और परेशानी खड़ी करने वाली साब‍ित होगी.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment