UP विधानसभा चुनाव: आधी आबादी को लुभाने में जुटे राजनी‍तिक दल

31 10 2021 voter list revision campaign 22166158

उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जहां हर राजनीतिक दल आधी आबादी को लुभाने की कोशिश कर रहा है। वहीं गिनती में बेटियां भले ही कम हों लेकिन अब जब बात मतदाता बनने की है तो चार विधानसभाओं में वे युवकों से काफी आगे हैं। एक नवम्बर से शुरू हुए मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सहजनवा, पिपराइच, खजनी और चौरीचौरा में वोटर बनने की तादाद सबसे अधिक युवतियों की है।

युवतियों के इस उत्साह को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्या ने बताया कि यह सुखद है कि वोटर लिस्ट में पुरुषों और महिलाओं के वोटर प्रतिशत के अंतर को कम करने के लिए चलाए गए अभियान का अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है। उम्मीद है कि 15 नवम्बर तक सभी विधानसभाओं में नए वोटरों में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा होगी।

voter list 6639137 835x547 m

वहीं सहजनवा में वर्तमान मतदाता सूची में कुल 3,69,658 वोटर हैं जिसमें 2,01,623 पुरुष हैं और 1,68,022 महिलाएं हैं। जबकि यहां की आबादी 5,86,170 है। यहां शुरू मतदाता पुनरीक्षण अभियान में रविवार को 870 युवतियों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया। युवकों की बात करें तो उनकी संख्या महज 560 ही थी। चौरीचौरा की बात करें यहां भी युवतियों की संख्या युवकों की तुलना में अधिक है। यहां अभी तक कुल 918 नए व्यक्तियों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया जिसमें युवतियों की संख्या 503 है जबकि युवकों की संख्या 415 है। युवतियों की ये बढ़त खजनी और पिपराइच में भी है।

cong bjp PTI660

विधानसभा कुल आवेदन 18 से 19 वर्ष के लोगों के आवेदन महिला पुरुष

कैम्पियरगंज 680 183 273 497

सहजनवा 1430 1100 870 560

पिपराइच 589 104 295 294

खजनी 472 161 309 163

चौरीचौरा 918 319 503 415

गोरखपुर शहर 652 188 288 364

गोरखपुर ग्रामीण512 161 224 288

बांसगांव 471 112 197 274

चिल्लूपार 769 153 253 516

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment