पंजाब विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

2021 11image 14 20 540413673aapp ll

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी की पहली लिस्ट में कोई नया चेहरा नहीं है। पंजाब विधानसभा में पार्टी की कमान संभाल रहे हरपाल सिंह को डिरबा से टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी ने गढ़शंकर से जय किशन रौडी, जगराउं से सर्वजीत कौर मनुके, निहाल सिंह वाला से मंजीत बिलासपुर, कोटकपुरा से कुलतार सिंह संधवा, तलवंडी सबो से बलजिंदर कौर, बुढलाडा से प्रिंसिपल बुढराम, डिरबा से हरपाल सिंह चीमा, सुनम से अमन अरोड़ा, बरनाला से गुरमीत सिंह और मेहल कलां से कुलवंत पंडोरी को विधानसभा चुनाव में उतारने का ऐलान किया है।

बता दें कि 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 117 में से 77 सीटों पर जीतकर सरकार बनाई थी। आम आदमी पार्टी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज कर विपक्षी दल बनी थी।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment