इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड के चलते हम आपके लिए एक खास सीरीज लेकर आए हैं। इसके जरिए हम आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के फैसले को आसान बनाने का प्रयास करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं, जो फुल चार्ज में 120 किमी. तक चलता है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड भी 60kmph तक की है। आइए जानते हैं इस स्कूटर की ज्यादा डिटेल्स
हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं वह हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी Pure EV का Etrance Neo है। इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 78,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक स्टार्टअप के भारत के 20 राज्यों में 100 से ज्यादा जगहों पर डीलर्स मौजूद हैं। कंपनी ने इसी साल जुलाई में दिल्ली में भी अपना स्टोर शुरू किया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kWH की लीथियम बैटरी दी गई है, जो BLDC मोटर के साथ जुड़ी है। यह एक पोर्टेबल बैटरी है, यानी आप इसे निकाल भी सकते हैं। कंपनी दावा करती है कि स्कूटर फुल चार्ज होकर 120KM तक की रेंज (ECO मोड में) देगा। जबकि इसकी टॉप स्पीड 60kmph की है।