Breaking NewsPolitics NewsUttar Pradesh

अखिलेश पर हमला- अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना और पार्टी का नाम जिन्नावादी पार्टी कर लें

Deputy CM Keshav Prasad Maurya addresses Mayawati and Akhilesh yadav as twitter chap leaders| डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती और अखिलेश यादव को बताया 'ट्विटर छाप नेता' | डिप्टी CM

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपना नाम बदल कर अखिलेश अली जिन्ना रख लेना चाहिए और अपनी पार्टी का नाम जिन्नावादी पार्टी कर लेना चाहिए।

डिप्टी सीएम मौर्य बाराबंकी में वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने बतौर मुखिय अतिथि शिरकत की थी। कार्यक्रम के बाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी बहुत बौखलाहट में है। तीन चुनाव हार चुके हैं, चौथा हारने जा रहे हैं। जमीनी हकीकत हमको तो पता है क्योंकि हमारा संगठन बूथ तक है, लेकिन समाजवादी पार्टी को भी पता है।’

keshav prasad maurya

गुंडे, अपराधी के बाद आए जिन्ना मियां

डिप्टी सीएम ने कहा, ‘उनके (सपा) पास गुंडे, अपराधी, माफिया तुष्टीकरण के साथ अब जिन्ना मियां भी आ गए। इसलिए मैं अखिलेश यादव जी को कहा करता हूं कि वे अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना रख लें और अपना पार्टी को जिन्नावादी पार्टी बना लें। लेकिन न जिन्ना उनको जिता पाएंगे, न अतीक अहमद जिता पाएंगे, न अंसारी जिता पाएंगे। उत्तर प्रदेश की जनता कमल खिलाएगी। उसकी खुशबू, उसकी सुगंध, जो लाभ है वो जनता तक ईमानदारी के साथ पहुंच रहा है। यहां गुंडागिरी थी, माफियागिरी थी उसका अंत हुआ है। जनता बहुत सुकून महसूस कर रही है। हम चाहेंगे सबके जीवन में खुशहाली आए।’

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button