Breaking NewsPolitics News

पंजाबः कृषि कानूनों की वापसी अमरिंदर सिंह को करेगी मदद? BJP संग गठबंधन का रास्ता साफ

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों का कर्ज किया माफ -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार की सुबह एक बड़ा ऐलान किया और इसने देश की सियासत में कई नए समीकरणों को जन्म दे दिया है. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Three Farm Laws) की वापसी से जुड़े फैसले का सबसे ज्यादा असर पंजाब (Punjab) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत में देखने को मिलेगा. खासतौर पर कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले अमरिंदर सिंह के लिए. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) लड़ने का ऐलान किया है और उन्होंने पंजाब में बीजेपी के साथ तालमेल से कभी इनकार नहीं किया था, बल्कि खुलकर कहा था कि वो बीजेपी के साथ तालमेल पर विचार करेंगे. अब जबकि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान कर दिया है तो अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के लिए पंजाब की राजनीति में बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन करके चुनाव में जाना आसान हो गया है.

punjab 1603204169

अमरिंदर सिंह लगातार केंद्र सरकार से यह मांग कर रहे थे कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कई मौकों पर मुलाकात की थी. अमरिंदर सिंह ने जब कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी का ऐलान किया था, तभी उन्होंने बीजेपी के साथ तालमेल के संकेत दिए थे और इसकी झलक अमरिंदर सिंह के ट्वीट में भी झलकती है. पीएम के ऐलान के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘ग्रेट न्यूज! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कि उन्होंने हर एक पंजाबी की मांग को स्वीकार किया और गुरुनानक जयंती के पवित्र मौके पर तीन काले कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया है. मैं आश्वस्त हूं कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए निरंतर काम करना जारी रखेगी.’ इस ट्वीट में अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया था.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button