Movie Review: फैंस के हाथों में ‘अंतिम’ की तकदीर

Zee News: Latest News, Live Breaking News, Today News, India Political News  Updates

कास्ट: सलमान खान, आयुष शर्मा, महिमा मकवाना, सचिन खेड़ेकर, महेश मांजरेकर, सयाजी शिंदे, उपेन्द्र लिमये, जेस्सू सेन गुप्ता, निकितन धीर

निर्देशक: महेश मांजरेकर

 बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Ayush Sharma) की फिल्म ‘अंतिम – द फायनल ट्रुथ’ (Antim – The Final Truth) का अंजाम अब केवल सलमान खान (Salman Khan) के डाई हार्ड फैन्स ही तय करेंगे. जाहिर है मूवी बहनोई आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के लिए बनाई गई है और एक बात जो इस मूवी से आयुष (Ayush Sharma) के लिए फायदेमंद हो सकती है, वो ये कि आयुष (Ayush Sharma) को खुलकर खेलने का मौका मिला है, जो काम वो अपनी पहली मूवी में नहीं कर पाए थे, उस रोमांटिक इमेज को तोड़कर उन्हें जबरदस्त तरीके से एक्शन सींस, भाई गिरी और बॉडी दिखाने का मौका मिला है. ऐसे में उनकी थोड़ी बहुत फैन फॉलोइंग बनने की तो पूरी उम्मीद है, लेकिन मूवी को हिट करवाने का दारोमदार अभी भी सलमान (Salman Khan) के फैंस के ऊपर ही है.

Antim: The Final Truth (2021) - IMDb

कैसी है फिल्म की कहानी?

कहानी में कुछ भी नया नहीं, पुणे शहर में नेताओं, गुंडों और बिल्डर्स की लॉबी है, जिसके चलते जमीनों पर कब्जा आम है, यहां तक कि महाराष्ट्र केसरी की जमीन को भी औने पौने दामों में धमका कर खरीद लेते हैं. ये उस शहर में आम बात है यहां खुद को हिंद केसरी और हिंदुस्तान का भाई कहने वाला इंस्पेक्टर राजवीर सिंह यानी सलमान खान (Salman Khan) तैनात है. हिंद केसरी का बेटा राहुल यानी आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ये बर्दाश्त नहीं कर पाता और एक दो मारपीट के बाद एक नेता नान्या उसे अपने गैंग में शामिल कर लेता है और अपने दुश्मनों की हत्या तो करवाता ही है, जमीनों पर कब्जे के काम में भी लगा देता है. राहुल धीरे धीरे बड़ा हो रहा है, लेकिन उसका पिता और गर्लफ्रेंड दोनों ही इन हरकतों के चलते उससे रिश्ता तोड़ लेते हैं.

क्या है महेश मांजरेकर का किरदार?

गर्लफ्रेंड के पिता के तौर पर खुद डायरेक्टर महेश मांजरेकर रोल में हैं, जो पूरी मूवी में शराब पीकर ज्ञान बांटते फिरते हैं. इंस्पेक्टर राजवीर लगातार राहुल को चेतावनी देता रहता है, गुंडों को आपस में लड़वाता है और राहुल को पसंद भी करता रहता है. फिर मूवी का अंत वैसा ही होता है, जैसा कि दीवार, वास्तव, खलनायक जैसी हीरो के गैंगस्टर बनने वाली मूवीज में हुआ था.

Ahead of Ganesh Chaturthi, Salman Khan and Aayush Sharma present  Vighnaharta from Antim: The Final Truth - Times of India

 

नहीं दिया सब किरदारों पर बराबर ध्यान

ऐसा लगता है कि मूवी में केवल एक किरदार को ही उभारना था, आयुष शर्मा (Ayush Sharma) यानी राहुल को, उसके चलते बाकी के किरदारों पर महेश मांजरेकर ने ध्यान नहीं दिया, किरदार आपस में ही अपनी बातें काटते नजर आते हैं. सलमान (Salman Khan) के किरदार को एक दमदार और सुपरमैन पुलिस इंस्पेक्टर के तौर पर पेश किया गया, लेकिन लगता है जब डायरेक्टर बोलता था, उसी सीन में वो सुपरमैन थे, बाकी में लाचार. उसके सामने विधायक धाने में बता रहा है कि कैसे मर्डर किया, वो लाचार दिखता है, उसके सामने एक नेता की हत्या होती है और वो गुंडे का वरदी उतारकर लड़ने का चैलेंज ले रहा है.

खूब दिखी सलमान खान की दबंगई

कभी कभी सलमान (Salman Khan) के रोल में राजवीर इतना हिम्मती दिखता है कि विधायक के करीबी को मारपीट कर फौरन पब्लिक से गवाह तैयार कर लेता है, और राहुल के तीन तीन मर्डर केस में उसे कोई गवाह नहीं मिलता. ऐसे ही पिट्या के रोल में अभिनेता सलमान (Salman Khan) के एक कॉल पर थाने में आकर पैरों पर प़ड़ जाता है, दारोगा के एक थप्प़ड़ पर पेशाब कर देता है और दूसरी बार मिलता है तो सलमान से बिलकुल नहीं डरता. राहुल पूरी मूवी में डरता नहीं दिखता और आखिर में गुंड़ों से डरकर सब्जियों की फड़ के नीचे छुपकर बैठ जाता है. तो कब कौन किरदार क्या टर्न ले लेगा ये समझना मुश्किल था.

Movie Review: फैंस के हाथों में 'अंतिम' की तकदीर, फिल्म देखने से पहले पढ़  लीजिए रिव्यू -

लॉजिक को सिरे से नकारती फिल्म

पूरी मूवी में सलमान जैसा ब्रिलिएंट इंस्पेक्टर कभी सीसीटीवी की बात नहीं करता, कोई भी धड़ाधड़ मर्डर्स के बीच मोबाइल कैम से शूट नहीं करता, मीडिया पूरी मूवी से लापता रहती है. ऐसा लग रहा है मूवी मांडवा के दौर में फिल्माई गई है. जो महाराष्ट्र केसरी रहा है, वो पूरी मूवी में बोरी उठाने का काम करता है, जैसे वो कुश्ती वाले बच्चों को कोचिंग नहीं दे सकता था.

बारीकियों को किया गया नजरअंदाज

महाराष्ट्र केसरी शुद्ध सांस्कारिक उत्तर भारतीय हिंदी बोलता है, जबकि उसका बेटा उसी से मराठी शब्दों से लबरेज गुंडों वाली हिंदी बोलता है, एक ही घर में सालों से रह रहे लोग आपस में दो अलग अलग भाषाओं में कैसे बात कर सकते हैं. मूवी की शुरूआत में ही एक मुजरा जैसा आइटम गाना रखा गया, उसके बोलों में इंस्टाग्राम की स्टोरी, चिंगारी, हैशटैग, ट्विटर आदि घुसाने के चक्कर में ना ही वो गाना रह गया और ना ही आइटम. फिल्म का एक ही गाना युवा लड़कों को समझ आ सकता है, वो है ‘आज भाई का बर्थडे है’, लेकिन वो जिस भाई का बर्थडे था, उसे मूवी में देखकर वो शायद ही गुनगुनाएं. गणपति सोंग भी ठीक-ठाक बन पड़ा है.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment