IPL 2022 : रिटेंड प्लेयर्स को मिलेगी कितनी सैलरी? सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

IPL 2022 Announcement of two new teams of IPL entry of Lucknow and  Ahmedabad IPL 2022 : आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान, लखनऊ और अहमदाबाद की  एंट्री - News Nation

IPL 2022 Mega Auction के शुरू होने से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को उन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है जिन्हें वो रिटेन करना चाहती हैं. फिलहाल नीलामी की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया, लेकिन इससे पहले टीम में बरकरार रखे जाने वाले प्लेयर्स की सैलरी का खुलासा हो गया है.

30 नवंबर तक सौंपनी होगी लिस्ट

आईपीएल (IPL) की सभी पुरानी 8 टीमों 30 नवंबर तक अधिकतम 4 प्लेयर्स की रिटेंशन लिस्ट (Retention List) बीसीसीआई (BCCI) को सौंपेगी. इसके साथ ही उन खिलाड़ियों के भी नाम सामने आ जाएंगे जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया है.

नई टीमों के लिए क्या होंगे नियम

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) के तौर पर 2 नई टीमें नजर आएंगी. इन दोनों फ्रेंचाइजियों को मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले 3 खिलाड़ियों को खरीदने की इजाजत दी जाएगी. जिसके तहत 2 भारतीय और 1 विदेशी प्लेयर खरीदे जा सकेंगे.

ipl new

अगर खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे तो उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी?

4 खिलाड़ी:  42 करोड़ रुपये (16 करोड़, 12 करोड़, 8 करोड़, और 6 करोड़)
3 खिलाड़ी: 33 करोड़ रुपये (15 करोड़, 11 करोड़, और 7 करोड़)
2 खिलाड़ी: 22 करोड़ रुपये (14 करोड़ और 10 करोड़)
1 खिलाड़ी: 14 करोड़ रुपये (14 करोड़ कैप्ड प्लेयर्स के लिए और 4 करोड़ अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए)

आईपीएल टीम कैसे करेगी पर्स का इस्तेमाल?

बीसीसीआई ने पिछले साल के मुकाबले सभी टीमों का पर्स साइज बढ़ा दिया है. 2021 की आईपीएल नीलामी के दौरान कोई भी 85 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. इस साल इसमें 5 करोड़ रुपये का इजाफा करते हुए इस साइज को 90 करोड़ रुपये का कर दिया गया है. जो टीम जितने खिलाड़ियों को रिटेन करेगी उसके पर्स से उतनी रकम घटा दी जाएगी और घटी हुए पर्स साइज के साथ वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे.

रिटेंशन के बाद पर्स साइज पर कितना असर पड़ेगा

1 रिटेंशन- 76 करोड़ रुपये
2 रिटेंशन- 66 करोड़ रुपये
3 रिटेंशन- 57 करोड़ रुपये
4 रिटेंशन- 48 करोड़ रुपये

IPL14

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment