दिवाली के बाद अचानक बढ़ गए चीजों के दाम, साबुन, डिटर्जेंट से लेकर मिल्क पाउडर तक महंगा

bath shop prices rise by 15 percent unilever godrej wipro increase prices  nahane ka sabun amh | Bath Shop Prices Rise : ...साबुन से नहाना हुआ महंगा,  जानिए आखिर क्या है वजह

फुटकर बाजार में साबुन, डिटर्जेंट से लेकर मिल्क पाउडर तक महंगा हो गया है। ब्राडेंड साबुन 150 ग्राम 28-30 रुपये से बढ़कर 35-36 रुपये तक हो गया है। वहीं डिटर्जेंट पाउडर के 500 ग्राम पैक की कीमत 28 रुपये से बढ़कर 35 रुपये पहुंच गई है।

एक किलोग्राम डिटर्जेंट का पैक 46-48 रुपये से बढ़कर 60 रुपये हो गया है। एफएमसीजी कारोबारियों के मुताबिक दिवाली के बाद से कंपनियों ने 5-10 तक दाम बढ़ा दिये हैं।बच्चों का ब्रांडेड मिल्क पाउडर अप्रैल में 400 ग्राम का पैकेट 320 रुपये का मिलता था, जो बढ़कर 350 रुपये हो गया है।

soap

 

कच्चे माल का दाम बढ़ने से बढ़ी जरूरी चीजों की कीमत

एफएमसीजी के प्रदेश अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के कारण कच्चा माल महंगा हुआ है। फतेहगंज कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि हींग बेचने वाली एक कंपनी ने 100 ग्राम की डिब्बी 70 ग्राम कर दी लेकिन कीमत 110 रुपये रखी है। पांच रुपये की ब्राडेंड दालमोठ का वजन 25 ग्राम से घटाकर 22 ग्राम कर दिया है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य मनीष मेहता ने बताया कि इनपुट कॉस्ट बढ़ी है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment