LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी M32 के बारे में आपकी क्या समीक्षा है? - Quora

साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने US में अपना बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A13 5G (Samsung Galaxy A13 5G) लॉन्च कर दिया है. ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC और ट्रिपल कैमरा के साथ आता है. फिलहाल इस फोन के भारत में लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग ने गैलेक्सी A13 5G को US में 249.99 डॉलर (18,700 रुपये) में लॉन्च किया है. कहा जा रहा है कि ये फोन सैमसंग का सबसे सस्ता 5जी फोन है. ये डिवाइस 64 जीबी स्टोरेज के साथ आती है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…

सैमसंग गैलेक्सी A13 5G में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि HD+ रेजोलूशन और 720×1600 पिक्सल्स के साथ आता है. ये फोन वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे सैमसंग इनफिनिटी-V स्क्रीन कहता है. सैमसंग गैलेक्सी A13 5G का डिस्प्ले एक सेकेंड में 90 बार तक रिफ्रेश होता है.

 

Samsung Galaxy A13 5G may launch with 50MP main camera 5,000mAh battery  according leak report, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च  होगा सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन!

 

मिलेगी 64 GB की इंटरनल स्टोरेज
ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC है, और ये Mali G57 GPU से पेयर्ड है. ये फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ट One UI 3.0 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है.

कैमरे के तौर पर फोन के बैक पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर है, जिसके साथ डेप्थ और मैक्रो के लिए 2 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है. फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

21 07 2021

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy A13 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5mm हेडफोन जैक, एक USB Type-C पोर्ट और Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment