मुंबई में जन्मे कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने रचा इतिहास

मुंबई में जन्मे कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने रचा इतिहास, पारी के सभी 10 विकेट झटक की अनिल कुंबले और जिम लेकर की बराबरी

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले की बराबरी करके इतिहास रच दिया है। एजाज ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में यह कारनामा किया। उनके 10 विकेटों की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में भारत को 325 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रन बनाए। मुंबई में जन्में एजाज ने 47.5 ओवर में 12 मेडन रखते हुए 119 रन​ दिए और पारी में सभी 10 विकेट चटकाए। एजाज अब टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारत के अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे।

982895 azazamp

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment