Audi A4 का प्रीमियम वेरिएंट हुआ लॉन्‍च, जानिए कीमत और सभी स्‍पेसिफिकेशंस

Audi A4 का प्रीमियम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

लग्‍जरी ऑटोमेकर ऑडी इंडिया (Audi India) ने अपनी A4 सेडान का तीसरा वर्जन लॉन्च करने की घोषणा की है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Audi A4 Price) करीब 40 लाख रुपये है. ऑडी ए-4 प्रीमियम (Audi A4 Premium) वेरिएंट अब प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा. नए ऑडी A4 को 2021 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था. बता दे कि Audi A4 का सबसे सस्ता वेरिएंट ऑडी ए-4 प्रीमियम हैं.

2.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा उपलब्‍ध
ऑडी ए-4 के पांचवें जेनरेशन (Audi A4 5th Generation) में ग्राहकों को नया डिजाइन और दमदार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्‍ध कराया जा रहा है. इसका इंजन 190hp की मैक्सिमम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Audi A4 का प्रीमियम वेरियंट भारत में लॉन्च, 40 लाख रुपये है कीमत, जानें  स्पेसिफिकेशन | A4 Premium variant launch in India at Rs 39.99 lakh check  specifications | TV9 Bharatvarsh

कई रंगों में उपलब्ध होगी Audi A4
भारत के बाजार में आपको Audi A4 के 5 एक्सटीरियर और दो इंटीरियर कलर वेरिएंट मिल जाएंगे. आपको बता दें A4 के भारतीय बाजार में तीन ट्रिम्सक मौजूद है. इनमें शामिल हैं प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी.

Audi A4 Premium की दूसरी खूबियां
– सिग्नैचर डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स उपलब्‍ध कराए गए हैं.
– ग्लास सनरूफ के अलावा ऑडी स्मा‍र्टफोन इंटरफेस, ऑडी साउंड सिस्टम भी है.
– वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स लाइट, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट भी मिलेगा.
– पार्किंग ऐड प्लक्‍स और रियर व्यू कैमरा के अलावा ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग है.
– कलर डिस्‍प्‍ले ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम के साथ 25.65 सेमी सेंट्रल एमएमआई टच स्क्रीन दी गई है.
– ड्राइवर और को-पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स उपलब्‍ध कराए गए हैं.
– इलेक्ट्रिकली एडजस्टे‍बल, ऑटो फोल्डिंग और एंटी-ग्लेयर के साथ हीटेड एक्सटीरियर मिरर्स हैं.
– ऑटोमैटिक एंटी-ग्ले‍यर एक्शेन के साथ फ्रेमलेस इंटीरियर मिरर्स भी है.
– स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल भी उपलब्‍ध कराया गया है.

Audi की लग्ज़री सेडान A4 पेश हुई नए और प्रीमियम अंदाज़ में, मिलेंगे धांसू  फीचर्स और 7 सेकंड्स में पकड़ेगी 100Kmph की रफ्तार | Audi A4 Premium Variant  launched at Rs. 40

‘वॉल्‍यूम सेलर कार है ऑडी ए-4’
लॉन्च के दौरान ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि जनवरी 2021 में लॉन्च के तुरंत बाद से ही ऑडी A4 को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऑडी कंपनी की यह कार ऐतिहासिक रूप से ब्रांड के लिये वॉल्यूम सेलर है. उन्‍होंने कहा कि 2021 में हम अपने ब्रांड ऑडी को मिली सफलता को और भी यादगार बनाने के लिये इसका नया वेरिएंट ऑडी A4 प्रीमियम लॉन्च कर रहे हैं.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment