8 माह में प्रयागराज मंडल की जबर्दस्त कमाई, भर गया रेलवे खजाना

3 More special trains: रेलवे ने शुरू की 3 और स्पेशल ट्रेन, जम्मू तवी-अजमेर  एक्सप्रेस की सेवा भी 11 दिसंबर से बहाल - 3 more special trains announced,  ajmer-jammutawi express from 11 ...

बिना टिकट लिए ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की वजह से रेलवे का बड़ा मुनाफा हुआ है। रेलवे ने ऐसे यात्रियों से करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसमें कुछ ऐसे भी रेल यात्री रहे हैं जो बिना बुकिंग कराए ही ट्रेन में भारी सामान लेकर चले थे और रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले भी इसमें शामिल हैं। यह कमाई इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर माह तक के हैं। रेलवे अधिकारियों ने आमजन का आह्वान किया है कि वह टिकट लेकर ही ट्रेन में यात्रा करें। स्टेशन व ट्रेनों में सफाई का विशेष ध्यान देने पर जोर दिया जा रहा है।

चार लाख से ज्यादा यात्रियों से हुई यह कमाई

प्रयागराज मंडल द्वारा बिना टिकट, अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों, बिना बुक सामान एवं स्टेशन परिसर व ट्रेन में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में यह अभियान चलाया गया। इन अभियानों के फलस्वरूप अप्रैल माह से नवम्बर 2021 तक विशेष अभियान ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चला। इस दौरान कुल 477537 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 30,66,73,580 करोड़ जुर्माना सहित वसूल किया गया। इसमें 463795 यात्री ऐसे थे जो बिना टिकट के ट्रेन में चल रहे थे। 30,49,46,635 करोड़ रुपये, अनियमित यात्रा करने वाले, बिना बुक सामान एवं गन्दगी फैलाने वाले 3760 यात्रियों से 6,10,445 रुपया जुर्माना वसूला गया। ट्रेन, प्लेटफार्म तथा स्टेशन परिसर में बिना मास्क पहने 9982 लोगों से 11,16,500 जुर्माना वसूला गया।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment