सुल्तानपुर में जनरथ पेड़ से टकराई, एक यात्री की मौत, 4 गंभीर; आजमगढ़ से लखनऊ जा रही बस

सुलतानपुर : आजमगढ़ से लखनऊ जा रही जनरथ बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत

सुल्तानपुर में लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर शनिवार रात करीब 2 बजे बड़ा हादसा हो गया। आजमगढ़ से लखनऊ जा रही जनरथ बस गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव के पास एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 11 यात्री घायल हैं। इनमें 4 की हालत गंभीर है। हादसे के वक्त बस में कुल 32 यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि अभी डाइवर को झपकी लगने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अपनी जांच कर रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजकर इलाज करवाया जा रहा है। बाकी बचे यात्रियों को अन्य बसों से गंतव्य की ओर रवाना करा दिया गया। बस में कुल 32 यात्री सफर कर रहे थे। दुर्घटना में गाजीपुर के बीरबल कुमार (46) की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 745 total views

0Shares

खुर्शीद खान राजू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जरूरी कदम उठाए, PM मोदी का अकाउंट हैक होने के बाद आया Twitter का पहला बयान

Sun Dec 12 , 2021
शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात कुछ देर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया और इससे क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने वाला एक ट्वीट भी किया गया। इस संबंध में पीएमओ ने बताया कि यह मुद्दा ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को रिस्टोर […]

Breaking News

IPL LIVE UPDATE 2021

शहर में भेड़िये का हमला ! आधा दर्जन लोग घायल !

सुल्तानपुर में सरकारी गोदाम भी बेच डाला !