सरयू के घाट पर लगी मुख्यमंत्रियों की भीड़, रामलला की नगरी में पत्नियों संग पहुंचे 8 CM

15 12 2021 ayodhya poster 22296081

विश्‍वनाथ धाम के लोकार्पण के मौके पर काशी में जुटे बीजेपी शासित राज्‍यों के आठ मुख्‍यमंत्री और तीन उप मुख्‍यमंत्री पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के साथ सपत्‍नी अयोध्‍या पहुंचे हैं। वहां वे सरयू घाट पर पूजा कर रहे हैं। अयोध्‍या पहुंचे जेपी नड्डा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मन में एक तमन्ना थी कि भव्य राम मंदिर बने और आज खुशी की बात है कि करोड़ों भारतवासियों का सपना पूरा हो रहा है। हम काशी आए थे। वहां हम सब की इच्छा थी कि हम राम लला के दर्शन करें इसलिए हम यहां आए हैं।

अयोध्‍या पहुंंचने पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मेरा सौभाग्य है कि रामलला की जन्मभूमि के अब फिर से दर्शन होंगे। राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ। सब सुखी, निरोग रहे और सबका मंगल हो। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आकर मैं अभिभूत हूं। पीएम मोदी ने जिस प्रकार से अयोध्या की पुरानी विरासत को एक गौरव प्रदान किया, ये हमारे देश के लिए गर्व की बात है।

CMs of BJP-ruled states to visit Ayodhya today, offer prayers to Lord Ram -  NewsX

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment