अब 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी कर सकते हैं हज, बस माननी होगी यह शर्त

हज जाना चाहते हैं तो जान लीजिये यात्रा में किस जगह कितना खर्च आता है? । How  much money you have to expend for going for Hajj as per new rules –

वर्ष 2022 से हज यात्रा के लिए उम्र की पाबंदी खत्म कर दी गई है। कोरोना की वजह से 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र वालों के हज यात्रा पर पाबंदी लगा दी गई थी। साथ ही इस साल हज यात्रा के लिए हवाई जहाज का सफर सिर्फ लखनऊ आर नई दिल्ली से ही होगा। वाराणसी से हवाई सफर नहीं होगा।

हज सचिव राहुल गुप्ता ने बताया कि इस साल जिन हज यात्रियों की उम्र 70 वर्ष से अधिक हो चुकी है, वे रिजर्व कैटेगरी के अंतर्गत यात्रा करेंगे, ऐसे यात्रियों के साथ 70 वर्ष से कम आयु का एक सह यात्री होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि वाराणसी से उड़ान फिलहाल बंद है। आवेदन की संख्या आने के बाद एक बार वाराणसी से उड़ान चालू करने पर विचार किया जाएगा।

images 2021 12 16T082009.263

उन्होंने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस साल से ऑनलाइन फार्म भरने में बहुत सी नई प्रक्रिया शामिल किया है जैसे कि हज यात्रा पर जाने से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज एक महीना पहले लगवाना अनिवार्य है, यात्रियों को वैक्सीन लगवाने की पर्ची भी अपने साथ रखनी है। इस साल हज कमेटी ऑफ इंडिया के मोबाइल ऐप से भी आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। इस बार हज यात्रा 35 से 42 दिन की होगी। पहले 45 से 48 दिन की यात्रा होती थी। इस बार यात्रा पर कितना खर्चा आयेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment