अनुपम खेर ने माधुरी दीक्षित के बांधे तारीफों के पुल, बोले-मुकाम तक पहुंचने के लिए किया है कड़ी मेहनत

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए अपने फैंस को अपने काम और पर्सनल में हो रही बातों का अपडेट देते रहते हैं। इसी बीच एक्टर ने कू ऐप पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह माधुरी दीक्षित के साथ दिख रहे हैं।  वीडियो को शेयर करते हुए वह माधुरी तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद देते हुए दिख रहे हैं। वहीं माधुरी भी अनुपम की बातों से खुश होकर उनकी तारीफों के पूल बांधती हुई देखी जा सकती हैं।

जो माधुरी दीक्षित को यात्रा के लिए धन्यवाद देते हैं। अनुपम खेर ने उन्हें अपने पसंदीदा में से एक बताते हुए कहते, “आज, हम धन्य महसूस करते हैं।” फिर दोनों उन फिल्मों का नाम याद करते हैं, जिनमें उन्होंने साथ काम किया है। दोनों ने  तेज़ाब, खेल, राम लखन, परिंदा, हम आपके हैं कौन, दिल, बेटा, मोहरे, खल नायक, प्रेम ग्रंथ याद किया।

Dil Tera Aashiq Hindi Movie | दिल तेरा आशिक | Salman Khan, Madhuri Dixit, Anupam  Kher, Kadar Khan - YouTube

माधुरी ने की अनुपम खेर की तारीफ

इन्हीं यादों की बातों के साथ माधुरी दीक्षित अनुपम खेर की अकादमी के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि अनुपम खेर आगे आने वाले एक्टर्स के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है कि आप नई जनरेशन के लिए बेहतरीन कलाकारों की सौगात दे रहे हैं। मुझे आपकी यह बात बहुत पसंद है। एक बात जो आपको सबसे अलग बनती है, वह यह है कि आप बहुत दयालु हैं और लम्बा समय एकेडमी को देते हैं। किसी को तराशना आसान बात नहीं है, क्योंकि मैं भी डांस विथ माधुरी में व्यस्त रहती हूँ, ताकि लर्नर्स को कुछ बेहतरीन दे सकूं।

Anupam Kher के चेहर पर मार गया था लकवा, फिर भी पूरी की इस फिल्म की शूटिंग -  Dainik Shabd Shodh

माधुरी को यहां तक पहुंचने के लिए की हैं काफी मेहनत

अनुपम इस बात को पूरा करते हुए कहते हैं, “जब भी आप किसी को कुछ सिखाते हैं, तो आपको उस दौरान बहुत कुछ सिखने को मिलता है और यह निश्चित तौर पर आपके काम आता है। अनुपम आगे कहते हैं कि माधुरी एक कलाकार होने के नाते खुद पर काफी काम करती हैं और जिस वजह से माधुरी आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से इतने लम्बे समय से जुड़ी हुई हैं। इसी के साथ साथ अनुपम खेर ने माधुरी की तारीफ में यह भी कहा कि माधुरी को बतौर एक कलाकार, सभी ने पर्दे पर देखा है, लेकिन उन्होंने माधुरी को यहां तक पहुंचने तक की उनकी मेहनत को देखा है और जिसकी वे सरहाना करते हैं।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment