समय पूर्व नहीं चाहती हैं प्रसव तो डाइट में मछली शामिल करना न भूलें

मां बनने की तैयारियों में जुटी महिलाएं जरा गौर फरमाएं। अगर आप समयपूर्व प्रसव के खतरे में कमी लाना चाहती हैं तो मछली को अपनी रोजमर्रा की डाइट में शामिल करें।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने प्रीमैच्योर शिशुओं को जन्म देने वाली 376 महिलाओं पर अध्ययन के बाद यह दावा किया है। उन्होंने पाया कि मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड, डीएचए और ईपीए जैसे पोषक तत्व भारी मात्रा में मौजूद होते हैं।

गर्भावस्था के शुरुआती छह महीनों में शरीर में ये तत्व प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने पर समयपूर्व प्रसव का खतरा दस गुना तक घट जाता है। मुख्य शोधकर्ता डॉक्टर जर्दर ओलसन ने गर्भवती महिलाओं को हफ्ते में कम से कम तीन बार मछली का सेवन करने की सलाह दी है।

वहीं, जो महिलाएं मांसाहार से परहेज करती हैं, उनके लिए फिश-ऑयल सप्लीमेंट लेना फायदेमंद साबित हो सकता है। अध्ययन के नतीजे ‘जर्नल ऑफ मेडिसिन’ के हालिया अंक में प्रकाशित किए गए हैं।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment