कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुका है और अब तक के रुझानों और कुछ सीटों के नतीजों से साफ हो रहा है कि राज्य में ममता बनर्जी का जादू अब भी कायम है। । चुनाव के बाद आज होने वाली मतों की गिनती के लिए यहां सुरक्षा बलों ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है। बताया जा रहा है कि मतगणना केद्र के 200 मीटर के इलाके में धारा 144 लगाई गई है। कोरोना महामारी के देखते हुए भी सभी प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा रहा है। बता दें कि कोलकाता में 19 दिसंबर को नगर निगम चुनाव हुए थे, जिसमें 64 फीसदी मतदान हुआ था।
– ममता बनर्जी की पार्टी अब तक कोलकाता नगर निगम चुनाव में 89 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। इसके अलावा 44 पर आगे चल रही है। भाजपा के खाते में अब तक महज एक जीत आई है। इसके अलावा तीन पर आगे है। वहीं सीपीएम 1 और कांग्रेस दो सीट जीत चुके हैं।
– अब तक आए रुझानों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस 7 सीटों पर जीत चुकी है। इसके अलावा 108 पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा महज 4 सीटों पर ही आगे है, जबकि कांग्रेंस और सीपीएम 2-2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं।
– तृणमूल कांग्रेस की बढ़त अब 114 सीटों पर हो गई है। कुल 144 सीटों के लिए हुए चुनावों में अब तक भाजपा 2 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा सीपीएम और कांग्रेस को भी 2 ही सीटों पर अब तक बढ़त दिख रही है।
– अब तक के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस 99 वॉर्डों में आगे चल रही है। वहीं, विधानसभा चुनावों में एक भी सीट न जीत पाने वाली कांग्रेस का हाल इस चुनाव में भी वैसा ही नजर आ रहा है। सीपीआईएम और बीजेपी फिलहाल दो-दो सीटों पर आगे है।