e-SHRAM रजिस्ट्रेशन: यूपी में 500 रुपया महीना मुफ्त पाने की लगी होड़, 4 करोड़ से अधिक बने ई-श्रम कार्ड

159316 labour twitter 780x470 1

 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मार्च 2022 तक असंगठित क्षेत्र केमजदूरों को 500-500 रुपये उनके बैंक खातों में भेजेगी। इस घोषणा के बाद यूपी में ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों की संख्या में उछाल आया है। 17 दिसंबर तक  यूपी के 25691084 श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और आज यानी 27 दिसंबर को सुबह 10:35 बजे तक इनकी संख्या 41550655 हो गई।

घोषणा से पहले और कुछ दिन बाद तक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेश कराने वाले यूपी के जिलों में कुशीनगर अव्वल था, लेकिन अब यह खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। अब सीतापुर ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले लोगों की लिस्ट में प्रदेश में नंबर वन है। यहां अब तक 1059656 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। दूसरे स्थान पर 1012216 श्रम कार्ड धारकों के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर जौनपुर है।

E-Shram Card Scheme: ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों को सरकार दे रही है मुफ्त बीमा

बता दें पूरे देश में ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेश के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पोजीशन पर है। दूसरे पर पश्चिम बंगाल है, जहां 23260580 श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल पर करा चुके हैं। तीसरे नंबर पर बिहार है। सबसे कम 285 रजिस्ट्रेशन लक्ष्य द्वीप में हुआ है। वहीं देश में अब तक 14.82 करोड़ से अधिक लोग ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें 52.70 फीसद महिलाएं और 47.30 फीसद पुरुष हैं।

 

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment