सफाई कर्मचारियों-सुपरवाइजरों की मेधावी बेटियों को लैपटॉप देंगे CM योगी

करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम का नया सदन लोकार्पण के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नगर निगम परिसर में 520 करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफा देंगे। मुख्यगेट पर स्थापित महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का भी सीएम अनावरण करेंगे। इसके साथ ही वह 15 इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

93945736 954474de 5dee 40d0 9169 2dd1a6b2a7d0

मंगलवार को सदन का निर्माण कर रहे सीएंडडीएस के जिम्मेदार कार्यों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। मुख्य बिल्डिंग के प्लास्टर और पेंटिंग का काम चलता रहा। वहीं मुख्य गेट पर स्थापित महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के चबूतरे पर ग्रेनाइट लगाया गया। नगर निगम के जिम्मेदार म्यूजिकल फाउंटेन का भी ट्रायल करते दिखे। लोकार्पण के समय इसे संचालित किया जाएगा।

bjp 1624201871

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 350.45 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 159.37 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण होगा। सीएम कूड़ा निस्तारण के लिए सहजनवा के सुथनी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे। साथ ही गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र, सूरजकुंड, राजेंद्र नगर पश्चिमी आदि इलाकों में बिछने वाली सीवर लाइन व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना का भी मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे। इस पर 223 करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपये खर्च होंगे।

85 बेटियों को दिया जाएगा लैपटॉप

सफाई कर्मचारियों और सुपरवाइजरों के 85 मेधावी बेटियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नगर निगम परिसर में लैपटॉप देंगे। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि निगम परिवार की बेटियों को मुख्यमंत्री खुद अपने हाथों से लैपटॉप देंगे। मेधावी बेटियों के चयन की जिम्मेदारी जोनल अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों को दी गई है।

शिलापट पर होंगे 80 पार्षदों के नाम

नगर निगम के नये सदन भवन के लोकार्पण के साथ ही महापौर सीताराम जायसवाल और 80 पार्षदों का नाम भी हमेशा के लिए शिलापट्ट पर अंकित हो जाएगा। शिलापट्ट पर उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा के साथ निर्वाचित सभी 70 पार्षदों का नाम होगा। इसके साथ ही मनोनीत पार्षदों का नाम भी शिलापट्ट पर अंकित होगा।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment