भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) का आज चौथा दिन है और भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 305 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है. दूसरे सेशन में तेजी से रन बनाने की कोशिश में भारत की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई. ऋषभ पंत ने 34 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए इस पारी में कगिसो रबाडा और युवा पेसर मार्को यानसन ने 4-4 विकेट लिए. भारत के पास अब इस मैच में साउथ अफ्रीका को ऑल आउट करने के लिए 4 सेशन से भी ज्यादा वक्त बचा है.
IND: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
SA: डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डुसैं, टेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन
-
रन और विकेटों की बारिश
दूसरे सेशन में भारत ने रनों और विकेटों की बरसात एक साथ हुई. साउथ अफ्रीकी पेसर लगातार विकेट झटकते रहे, तो भारतीय बल्लेबाज भी छोटी-छोटी लेकिन तेज पारियां खेलते रहे. इस सेशन में भारत ने 7 विकेट गंवाए, लेकिन 95 रन भी बनाए.
-
यानसन ने भारतीय दिग्गजों को छकाया
साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन को पहली पारी में सिर्फ 1 सफलता मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में वह पूरी तरह छा गए. उन्होंने मयंक, कोहली और रहाणे जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.