National NewsDelhiSpecial News

1 लाख कोरोना केस, नाइट कर्फ्यू और ओमिक्रॉन का कहर; ऐसा रहा 2022 का पहला

801691 night curfew in up

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच नए साल का पहला हफ्ता आज खत्म होने जा रहा है। साल के पहले दिन से ही कोरोना वायरस अपना रंग दिखाने लगा था। हफ्ता खत्म होते-होते देश में कोरोना वायरस के नए मामले 1 लाख के आंकड़े को पार गए हैं। कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू के अलावा वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। कोरोना के आम केसों के साथ-साथ इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी तेजी से उछाल देखने को मिला है।

16 12 2021 19 08 2019 up police 19499901 22298589 10721266

शनिवार को देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 1 लाख से अधिक नए केस सामने आए। आज 11वां दिन रहा जब देश में कोरोना वायरस के मामलों के ग्राफ में बढ़ोतरी देखी गई है। देश में शनिवार को 141986 नए मामले सामने आए। जबकि शुक्रवार को 117100 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण बढ़ने की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को 21 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button